GWALIOR News. बीजेपी सांसद वरुण गांधी के द्वारा सांसदों की पेंशन माफ के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है वरुण गांधी के बयान के विरोध में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वरुण गांधी की अपनी व्यक्तिगत राय है और वह व्यक्तिगत राय देने के लिए रोज शौकीन भी है बता दें बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा था कि सभी सांसदों को अपनी पेंशन छोड़ देना चाहिए ताकि अग्निवीरों के पेंशन की राह आसान हो सके। गौरतलब है कि बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भारत की महान जनता ने कभी स्वच्छता के लिए टेक्स्ट छोड़ दिया तो कभी जरूरतमंदों को गैस मिले इसलिए अपनी सब्सिडी छोड़ी। इस त्याग भाव से प्रेरणा लेकर है क्या हम सभी देशभक्त सांसद अपनी पेंशन का त्याग पर सरकार का बोझ कम नहीं कर सकते है?अग्नि वीरों को पेंशन की राह आसान नहीं कर सकते?